Cyclone Gulab: अब आ रहा है चक्रवाती तूफान Gulab, इन राज्यों में High Alert | वनइंडिया हिंदी

2021-09-25 305

Weather Updates: The India Meteorological Department (IMD) has said that a cyclone is most likely to develop in the Bay of Bengal during the afternoon or evening hours of Saturday. Once intensified, the storm will be named Cyclone Gulab.

Weather Updates: देश के कई राज्यों में एक बार फिर भीषण बारिश का दौर शुरु हो गया है। कई राज्यों में बारिश के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग अपने ताजा अपडेट में कहा है कि पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव एक गहरे दबाव में बदल गया है और अगले 12 घंटों में ये और तेज होकर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. इस चक्रवात को गुलाब नाम दिया गया है.

#CycloneGulab #Bengal #Odisha #AP

Videos similaires